Antriksh Yatri Rakesh Sharma Questions & Answers अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा प्रश्न और उत्तर

This article will share Antriksh Yatri Rakesh Sharma Questions & Answers अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा प्रश्न और उत्तर

पिछले पोस्टों में मैंने Path Aalokit Kar Do, Raja Murkhraj Ka Darbar और Savdhani Hati Durghatna Ghati के Questions & Answersशेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।

Antriksh Yatri Rakesh Sharma Questions & Answers अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा प्रश्न और उत्तर

शब्दार्थ 

  • अनुशासन – नियमबद्ध
  • भारतीय मूल – भारत देश का वासी
  • यात्री – सफर करने वाला
  • संभव – जो कार्य आसानी से हो सके
  • साझा – हिस्सेदारी
  • प्रशिक्षण – ट्रेनिंग
  • परिश्रम – मेहनत

प्रश्न 1: रिक्त स्थान भरिए:

(क) अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के लिए अंतरिक्ष यान की ज़रूरत पड़ती है।
(ख) अंतरिक्ष यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।
(ग) अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाने के लिए विशेष सूट पहनते हैं।
(घ) अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाली अंतरिक्ष यात्री का नाम सुनीता विलियम्स है। 

प्रश्न 2: सही या गलत लिखिए:

(क) अंतरिक्ष यात्रा के दौरान राकेश शर्मा के साथ दो और अंतरिक्ष यात्री थे – सही
(ख) सोवियत संघ का एक शहर न्यूयॉर्क है – गलत
(ग) जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष में गए तब भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी थीं – सही

प्रश्न 3: सही विकल्प चुनिए:

(क) सबसे पहले अंतरिक्ष में जाने वाले यात्री सोवियत संघ के_________थे। 

i. युरी गागरिन 
ii. राकेश शर्मा 
iii. कल्पना चावला 

(ख) राकेश शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ_______का कठोर शारीरिक, मानसिक और भावात्मक प्रशिक्षण लिया।

i. दो वर्षों 
ii. तीन वर्षों
iii. चार वर्षों 

(ग) राकेश शर्मा कठोर प्रशिक्षण के बाद सन_______में भारतीय वायु सेना में पायलट बन गए।

i. १९६०
ii. १९६९  
iii. १९७० 

प्रश्न 4: राकेश शर्मा का संक्षिप्त जीवन परिचय लिखिए।

उत्तर: राकेश शर्मा का जन्म १३ जनवरी १९४९ को पंजाब राज्य के पटियाला शहर के एक मघ्यवर्गीय परिवार में हुआ था। कठोर प्रशिक्षण के बाद सन १९७० में वे भारतीय वायु सेना में पायलट बन गए। उसके बाद उन्हें सोवियत अंतरिक्ष में कार्य करने का मौका मिला। वे विंग कमांडर बने। उन्हें ‘अशोक चक्र’ और ‘हीरोऑफ़ सोवियत यूनियन’ से भी सम्मानित भी किया गया।

प्रश्न 5: अंतरिक्ष यात्रा के दौरान राकेश शर्मा के साथ उनके कौन-कौन सहयोगी यात्री थे?

उत्तर: अंतरिक्ष यात्रा के दौरान राकेश शर्मा के साथ उनके सहयोगी यात्री वाई. वी. मालिशेव और फ्लाइट इंजीनियर जी. एम. स्ट्रकोलाफ थे।

प्रश्न 6: राकेश शर्मा किस प्रकार एक पायलट से अंतरिक्ष यात्री बने?

उत्तर: राकेश शर्मा वायु सेना में कार्य करते हुए स्क्वॉड्रन लीडर बने। फिर उन्हें वर्ष १९८२ में प्रशिक्षण के लिए सोवियत संघ के कज़ाकिस्तान स्थित बैकानूर भेजा गया। दो वर्षों तक कठोर शारीरिक, मानसिक और भावात्मक प्रशिक्षण लेने के पश्चात वे पायलट से अंतरिक्ष यात्री बने।

प्रश्न 7: राकेश शर्मा कोअशोक चक्रसे सम्मानित क्यों किया गया?

उत्तर: भारत सरकार ने राकेश शर्मा को अंतरिक्ष मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ‘अशोक चक्र’ और ‘हीरोऑफ़ सोवियत यूनियन’ से भी सम्मानित किया।

प्रश्न 8: राकेश शर्मा को भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्ति के बाद किस सेवा का अवसर मिला?

उत्तर: राकेश शर्मा को भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्ति के बाद ‘हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में ‘टेस्ट पायलट’ के रूप में सेवा करने का अवसर मिला।

तो ये थे Antriksh Yatri Rakesh Sharma Questions & Answers अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा प्रश्न और उत्तर।

error: Content is protected !!