Deepu Aur Paathshala Questions & Answers दीपू और पाठशाला प्रश्न और उत्तर

This article will share Deepu Aur Paathshala Questions & Answers दीपू और पाठशाला प्रश्न और उत्तर

पिछले पोस्ट में मैंने Tiranga के Questions & Answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।

Deepu Aur Paathshala Questions & Answers दीपू और पाठशाला प्रश्न और उत्तर

शब्दार्थ

  • दर्जी – कपड़े सिलने वाला
  • ऑफिस – कार्यालय
  • निःशुल्क – मुफ़्त
  • पाठशाला – विद्यालय

प्रश्न 1: गाड़ी में कौन-कौन जा रहे थे?

उत्तर: गाड़ी में मोहन और अहमद जा रहे थे।

प्रश्न 2: गाड़ी कौन चला रहा था ?

उत्तर: गाड़ी अहमद चला रहा था।

प्रश्न 3: अशोक किसके पिता हैं ?

उत्तर: अशोक दीपू के पिता हैं।

प्रश्न 4: पाठशाला कौन नहीं जा पा रहा था ?

उत्तर: पाठशाला दीपू नहीं जा पा रहा था।

प्रश्न 5: अहमद और मोहन किससे मिलने गए थे?

उत्तर: अहमद और मोहन दीपू के पिताजी से मिलने गए थे।

प्रश्न 6: अशोक ने अपनी छोटी बेटी का दाखिला कहाँ करवाया?

उत्तर: अशोक ने अपनी छोटी बेटी का दाखिला सरकारी पाठशाला में करवाया।

प्रश्न 7: मिड-डे-मील का अर्थ क्या होता है ?

उत्तर: मिड-डे-मील का अर्थ दोपहर का भोजन होता है।

प्रश्न 8: दीपू अपने पिता की ओर देखकर क्यों मुस्कुराया?

उत्तर: दीपू अपने पिता की ओर देखकर इसलिए मुस्कुराया क्योंकि वे उसका दाखिला पाठशाला में करवाने वाले थे।

प्रश्न 9: ऑफिस के सभी लोगों ने तालियाँ क्यों बजाई ?

उत्तर: ऑफिस के सभी लोगों ने तालियाँ इसलिए बजाई क्योंकि मोहन और अहमद एक गरीब बालक की सहायता करके आए थे।

प्रश्न 10: रिक्त स्थान भरिए:

i. दीपू पाठशाला नहीं जा पाता।
ii. दीपू अपनी मर्जी से काम पर लग गया।
iii. अहमद और मोहन ऑफिस जा रहे थे।
iv. अशोक कहता है कि वह अपनी बेटी का भी दाखिला करवाएगा।
v. दीपू चुपचाप खड़ा रहता है।
vi. सरकारी पाठशालाओं में निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।
vii. एक छोटा लड़का दर्ज़ी की दुकान में कपड़ों की सिलाई कर रहा है। 
viii. अहमद और मोहन ऑफिस देर से पहुँचते हैं। 

प्रश्न 11: सही या गलत लिखिए

i. अहमद और मोहन ने दाखिला लेने में दीपू का मार्गदर्शन किया – सही
ii. अहमद और मोहन के काम से उनके बॉस नाराज़ हुए – गलत 
iii. पाठशाला का खर्च ज़्यादा होने के कारण दीपू को पढ़ाई छोड़नी पड़ी – सही 
iv. यह पाठ बाल मजदूरी को दूर करने पर आधारित है – सही


तो यह थे Deepu Aur Paathshala Questions & Answers दीपू और पाठशाला प्रश्न और उत्तर।

error: Content is protected !!