This article will share Abhyas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर
पिछले पोस्टों में मैंने Surdas Ke Pad, Aaryon Ka Hindustaan Mein Aagaman और Phool Aur Kaante के Questions & Answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।
Abhyas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर
प्रश्न 1: रिक्त स्थान भरिए:
1. खुली गाँव के लोगों के पास पूजा-पाठ आदि के अलावा थोड़ी बहुत खेती-बाड़ी हुई थी ।
2. कुछ समय बाद बड़ी गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया।
3. विशम्भर ने ननिहाल में मामा के बच्चों के साथ खूब खेल खेले।
4. अभ्यास छूटने के कारण तुम वह काम नहीं कर पा रहे हो।
प्रश्न 2: गाँव के पूर्वज कितने सालों से खोलीगाँव में बसे हुए थे?
उत्तर – गाँव के पूर्वज खोलीगाँव में सात पीढ़ी से पहले आकर बस गए थे।
प्रश्न 3: बद्री दत्त ने गाँव से दूर झोंपड़ी क्यों बना ली?
उत्तर – बद्री दत्त ने गाँव से दूर झोंपड़ी इसलिए बना ली थी क्योंकि बद्री दत्त ने कुछ भैंसे पाली थी, इन भैंसों के रहने के लिए घर आँगन जब छोटा पड़ने लगा तब बदले गाँव से दूर ग्याड़ में अपने खेतों के पास एक झोपड़ी बना ली थी।
प्रश्न 4: विशंभर रोज बछड़े को क्यों उठाता था?
उत्तर – विशंभर रोज बछड़े को उठाता था क्योंकि उसे खुशी भी होती थी तथा रोज बछड़े को उठाने से उसे अभ्यास होता था जिस कारण वह अपना संतुलन बनाए रखता था।
प्रश्न 5: विशंभर एक माह बाद बछड़े को क्यों नहीं उठा पाया?
उत्तर – विशंभर एक माह बाद बछड़े को नहीं उठा पाया क्योंकि प्रतिदिन का उसका जो अभ्यास था वह छूट चुका था इसी कारण बछड़े को वह उठा नहीं पाया।
प्रश्न 6: इस पाठ के माध्यम से विशंभर ने क्या सीखा?
उत्तर – इस पाठ के माध्यम से विशंभर ने यह सीखा कि हमेशा अभ्यास करते रहना चाहिए।
तो ये थे Abhyas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर