This article will share Class 10 Netaji Ka Chashma MCQ नेताजी का चश्मा MCQ.
‘नेताजी का चश्मा’ स्वयं प्रकाश द्वारा लिखित एक महत्वपूर्ण और रोचक कहानी है । इस कहानी में देशभक्ति को महान मूल्य के रूप में स्थापित किया गया है। पिछले पोस्टों में मैंने Surdas Ke Pad और Ram Lakshman Parshuram Samvad के MCQs शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।
Class 10 Netaji Ka Chashma MCQ नेताजी का चश्मा MCQ
1. मूर्ति बनाने वाले कौन थे?
i. स्वयं प्रकाश जी
ii. कस्बे के हाई स्कूल के ड्राइंग मास्टर मोतीलाल जी
iii. विदेश से बुलाए गए एक मूर्तिकार
iv. इनमें से कोई नहीं
2. मूर्ति के निर्माण में नगरपालिका को देर क्यों लगी होगी?
i. मूर्ति स्थापना के लिए स्थान न मिलने के कारण
ii. मूर्तिकार न मिलने के कारण
iii. संगमरमर न मिलने के कारण
iv. धन के अभाव के कारण
3. नेताजी की मूर्ति किस चीज़ की बनी थी?
i. संगमरमर की
ii. मिट्टी की
iii. लकड़ी की
iv. इनमें से कोई नहीं
4. स्थानीय कलाकार को मूर्ति बनाने का कार्य क्यों सौंपा गया?
i. नगरपालिका बोर्ड की शासनावधि समाप्त होने के कारण
ii. देश के अच्छे मूर्तिकारों की जानकारी के अभाव में
iii. ‘i’ और ‘ii’ दोनों
iv. इनमें से कोई नहीं
5. मोतीलाल जी ने मूर्ति बनाने का कार्य कब पूरा करने का विश्वास दिलाया?
i. हफ्ते भर में
ii. महीने भर में
iii. सप्ताह भर में
iv. इनमें से कोई नहीं
6. मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
i. दो फुट
ii. तीन फुट
iii. चार फुट
iv. पाँच फुट
7. नेताजी की प्रतिमा किस वर्दी में थी?
i. फौजी वर्दी में
ii. नेता की वर्दी में
iii. पुलिस की वर्दी में
iv. अंग्रेजों जैसी वर्दी में
8. कस्बे में कितने स्कूल थे?
i. दो
ii. तीन
iii. चार
iv. पाँच
9. ‘मूर्ति बनाकर पटक देने‘ का क्या भाव है?
i. मूर्ति बनाना
ii. मूर्ति समय पर बनाना
iii. मूर्ति बनाकर तोड़ देना
iv. मूर्ति को फेंक देना
Class 10 Netaji Ka Chashma MCQ नेताजी का चश्मा MCQ
10. नेताजी की प्रतिमा में क्या कमी रह गई थी?
i. रंग उचित नहीं था
ii. प्रतिमा की ऊँचाई कम थी
iii. चश्मा नहीं था
iv. टोपी नहीं थी
11. हालदार साहब को कितने दिन बाद कस्बे से गुज़रना पड़ता था?
i. 10 दिन बाद
ii. 12 दिन बाद
iii. 15 दिन बाद
iv. 20 दिन बाद
12. कस्बे में क्या नहीं था?
i. कारखाना
ii. शॉपिंग मॉल
iii. नगरपालिका
iv. स्कूल
13. हालदार साहब कस्बे में क्यों रुकते थे?
i. पान खाने के लिए
ii. कंपनी के काम के लिए
iii. किसी से मिलने के लिए
iv. आराम करने के लिए
14. हालदार साहब के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान क्यों फ़ैल गई?
i. पानवाले को देखकर
ii. नेताजी की मूर्ति को देखकर
iii. नेताजी के चेहरे पर काले फ्रेम के सचमुच के चश्मे को देखकर
iv. उपर्युक्त सभी
15. हालदार साहब को कस्बे के नागरिकों का कौन-सा प्रयास सराहनीय लगा?
i. पानवाले का कार्य
ii. नेताजी की मूर्ति लगाने का कार्य
iii. मूर्ति पर चश्मा पहनाने का कार्य
iv. उपर्युक्त सभी
16. पहली बार मूर्ति पर किस प्रकार का चश्मा लगा था?
i. मोटे फ्रेम वाला लंबा चश्मा
ii. मोटे फ्रेम वाला चौकोर चश्मा
iii. छोटा चश्मा
iv. इनमें से कोई नहीं
17. दूसरी बार मूर्ति में क्या परिवर्तन दिखाई दिया?
i. पतला चश्मा था
ii. मोटा चश्मा था
iii. तार के फ्रेम वाला गोल चश्मा था
iv. इनमें से कोई नहीं
18. ‘एक ठो’ का क्या अर्थ है?
i. एक वस्तु का नाम
ii. एक स्थान
iii. एक अदद
iv. एक नगर
Class 10 Netaji Ka Chashma MCQ नेताजी का चश्मा MCQ
19. हालदार साहब ने पानवाले से क्या प्रश्न किया?
i. नेताजी का चश्मा किसने बनाया
ii. तुमने पान बनाना किससे सीखा
iii. नेताजी का चश्मा हर बार कैसे बदल जाता है
iv. तुम कहाँ रहते हो
20. पानवाले की कद-काठी कैसी थी?
i. पतला
ii. काला मोटा
iii. गोरा
iv. छोटा
21. पानवाले का कैसा व्यक्तित्व था?
i. उदास
ii. कर्कश
iii. खुशमिज़ाज
iv. शर्मीला
22. कहानी में कैप्टन कौन था?
i. अध्यापक
ii. पानवाला
iii. हालदार साहब
iv. चश्मे बेचने वाला
23. हालदार साहब किसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए?
i. मूर्ति को
ii. कैप्टन को
iii. पानवाले को
iv. उपर्युक्त सभी
23. चश्मे वाले को किस बात का दुःख होता था?
i. उसके चश्मों की बिक्री बहुत कम होती थी
ii. नेताजी की मूर्ति बिना चश्मे की थी
iii. नेताजी की मूर्ति की सफाई नहीं होती थी
iv. इनमें से कोई नहीं
24. कैप्टन चश्मे वाला सिर पर क्या पहनता था?
i. गाँधी टोपी
ii. पगड़ी
iii. फौजी टोपी
iv. इनमें से कोई नहीं
25. हालदार साहब पानवाले से क्या पूछना चाहते थे?
i. कैप्टन कैसा दिखता है
ii. कैप्टन कहाँ रहता है
iii. चश्मे वाले को कैप्टन क्यों कहते हैं
iv. इनमें से कोई नहीं
26. हालदार साहब को पानवाले की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
i. एक देशभक्त का मज़ाक उड़ाने की
ii. पान बनाने की
iii. कैप्टन चश्मे वाले के बारे में बताने की
iv. इनमें से कोई नहीं
27. चश्मे वाला कैसा आदमी था?
i. लंगड़ा
ii. बूढ़ा
iii. कमज़ोर एवं मरियल
iv. उपर्युक्त सभी
Class 10 Netaji Ka Chashma MCQ नेताजी का चश्मा MCQ
28. हालदार साहब अवाक क्यों रह गए?
i. मूर्ति का चश्मा देखकर
ii. मूर्ति को देखकर
iii. कैप्टन चश्मे वाले को देखकर
iv. पानवाले का व्यक्तित्व देखकर
29. पानवाला क्यों उदास हो गया था?
i. कैप्टन चश्मे वाला मर गया था
ii. उसके पान नहीं बिक रहे थे
iii. नेताजी की मूर्ति पर कोई चश्मा नहीं था
iv. इनमें से कोई नहीं
29. कैप्टन के मरने के बाद हालदार साहब ने क्या सोचा?
i. अब मूर्ति को चश्मा कौन पहनाएगा
ii. अब वे चौराहे पर रुकेंगे नहीं और न ही मूर्ति की तरफ देखेंगे
iii. अब वे चौराहे पर पान नहीं खाएँगे
iv. इनमें से कोई नहीं
30. अपने बिकने की तलाश में कौन रहता है?
i. पान वाले जैसे आदमी
ii. देशभक्तों पर हँसने वाले लोग
iii. उपरोक्त दोनों
iv. हालदार साहब जैसे लोग
31. कहानी में देशभक्तों का अनादर करने वाले पात्र कौन हैं?
i. कैप्टन
ii. पानवाला
iii. हालदार साहब
iv. हालदार साहब का ड्राइवर
31. चौराहे पर मूर्ति को देखकर हालदार साहब भावुक क्यों हो गए?
i. कैप्टन चश्मे वाले को याद कर
ii. मूर्ति पर कोई चश्मा न देखकर
iii. मूर्ति पर सरकंडे से बना छोटा-सा चश्मा रखा हुआ देखकर
iv. इनमें से कोई नहीं
32. इस कहानी का मूल भाव क्या है?
i. सामाजिक भाव
ii. देशभक्ति
iii. मूर्तिकला की प्रशंसा
iv. राजनीतिक जागृति
33. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे से बना छोटा-सा चश्मा देखकर क्या उम्मीद जगती है?
i. देश की तरक्की की उम्मीद
ii. नए लोगों में देशभक्ति की उम्मीद
iii. धन-दौलत प्राप्त करने की उम्मीद
iv. ज्ञान प्राप्ति करने की उम्मीद
34. सेनानी न होते हुए भी लोग चश्मे वाले को कैप्टन क्यों कहते थे?
i. उसने आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया था
ii. उसके अंदर देशभक्ति का जज़्बा था
iii. उसका नाम कैप्टन था
iv. इनमें से कोई नहीं
तो ये थे Class 10 Netaji Ka Chashma MCQ नेताजी का चश्मा MCQ