This article will share Koyal Questions & Answers कोयल प्रश्न और उत्तर
यह कविता सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित है। पिछले पोस्टों में मैंने Phool Aur Kaante और Tiranga के Questions & Answersशेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।
Koyal Questions & Answers कोयल प्रश्न और उत्तर
शब्दार्थ
- सदा – हमेशा , सदैव
- मिश्री – मिठास
- भली – अच्छी
- मेघ – जलद, वारिद
- धरती – पृथ्वी
- डाली – टहनी,शाखा
- दिन – दिवस, वार
- कोकिला – कोयल, पिक
प्रश्न 1: सही विकल्प चुनिए:
(क) कोयल________बुला रही है|
i. मेघों को
ii. बच्चों को
iii. माँ को
iv. हरियाली को
(ख) इस कविता की कवयित्री__________हैं।
i. महादेवी वर्मा
ii. सुभद्राकुमारी चौहान
iii. सरोजिनी नायडू
iv. नीरजा गुलेरी
(ग) कोयल को________भी कहते हैं।
i. चिड़िया
ii. गौरैया
iii. मयूरी
iv. कोकिला
(घ) कोयल________बात मानती है।
i. सभी की
ii. शिक्षिका की
iii. अपनी माँ की
iv. बड़ों की
(ड.) कोयल की बोली______होती है।
i. मीठी
ii. लुभावनी
iii. अच्छी
iv. कर्कश
प्रश्न 2: रिक्त स्थान भरिए:
(क) कवयित्री कहते हैं कि कोयल ने कूक-कूक कर आमों में मिश्री घोली है।
(ख) कोयल ने मिठास अपनी माँ से पाया है।
(ग) कोयल ने माँ की बात सदा मानी है।
(घ) मेघों से पानी प्यासी धरती के लिए माँगा जा रहा है।
(ड.) कोयल से सच बताने के लिए कहा जा रहा है।
प्रश्न 3: कोयल को उसकी माँ ने क्या-क्या सिखलाया है ?
उत्तर: कोयल को उसकी माँ ने एक डाल से दूसरी डाल पर उड़ना और सबसे मीठे बोल बोलना सिखलाया है।
प्रश्न 4: कोयल के रंग और उसकी बोली में क्या असमानता है ?
उत्तर: कोयल के रंग और उसकी बोली में यह असमानता है कि उसका रंग काला है पर उसकी बोली मीठी है।
प्रश्न 5: कोयल चिड़ियों की रानी क्यों कहलाती है ?
उत्तर: कोयल सबसे मीठी बोली बोलती है, प्यासी धरती के लिए मेघों को बुलाती है और सदा ही अपनी माँ की बात मानती है। अपने इन्हीं अच्छे गुणों के कारण वो चिड़ियों की रानी कहलाती है।
प्रश्न 6: इस कविता के माध्यम से क्या शिक्षा दी गई है ?
उत्तर: इस कविता के माध्यम से यह शिक्षा दी गई है कि रंग-रूप चाहे जैसा भी हो, यदि हमारे गुण अच्छे हैं तो सभी हमें प्यार करेंगे। इसलिए हमें सदा बड़ों का कहना मानकर अपने अंदर अच्छे गुणों का समावेश करना चाहिए।
प्रश्न 7: भारत में ‘कोकिला’ की उपाधि किस महिला को दी गई है और क्यों ?
उत्तर: सरोजिनी नायडू को ‘भारत की कोकिला’ कहा जाता है। वे एक सुप्रसिद्ध कवयित्री और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख नायिका थीं।
तो ये थे Koyal Questions & Answers कोयल प्रश्न और उत्तर।