This article will share Sangati Ka Asar Questions & Answers संगति का असर प्रश्न और उत्तर
पिछले पोस्ट में मैंने Gillu, Tiranga और Phool Aur Kaante के Questions & Answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।
Sangati Ka Asar Questions & Answers संगति का असर प्रश्न और उत्तर
शब्दार्थ
- वर्ष – साल
- अधूरे – आधे, अपूर्ण
- इकलौता – एक ही संतान
- लाड़ला – बहुत प्यारा
- वक्त – समय
- अनसुना – बिना सुने अर्थात एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देना
- दुलारती – बहुत प्यार करती
- गृहकार्य – स्कूल द्वारा घर पर दिया हुआ कार्य होम वर्क
- बहाने – टालना
- विनम्रता – नम्रता
- आश्चर्य – हैरानी
प्रश्न 1: सही विकल्प चुनिए –
(क) निलेश…………..कक्षा में पढ़ता था।
i. तीसरी
ii. चौथी
iii. पाँचवी
(ख) कार्टून देखते-देखते वह बिना खाए ही………….जाता।
i. जाग
ii. सो
iii. बैठ
(ग)………….की मम्मी ने निलेश को भी खाना खाने के लिए बैठाया।
i. पूजा
ii. स्नेहा
iii. रीना
(घ) माँ को निलेश के बदले हुए………….पर आश्चर्य हो रहा था और ख़ुशी भी।
i. काम
ii. नाम
iii. स्वभाव
(ड) निलेश ने यह जाना कि………….
i. दूसरों के अच्छे गुणों को अपनाना चाहिए।
ii. दूसरों के बुरे गुणों को अपनाना चाहिए।
iii. हमेशा कार्टून देखना चाहिए।
प्रश्न 2: निलेश को उसके घर में डाँट क्यों नहीं पड़ती थी?
उत्तर: अपने घर में इकलौती संतान होने के कारण निलेश को उसके घर में डाँट नहीं पड़ती थी।
प्रश्न 3: निलेश शिक्षिका को गृहकार्य पूरा न होने का क्या कारण बताता ?
उत्तर: निलेश शिक्षिका को गृहकार्य पूरा न होने के कई कारण बताता है, जैसे– मुझे गृहकार्य समझ में नहीं आया, समय नहीं मिला, घर में मेहमान आए थे, घर की लाइट चली गई थी आदि।
प्रश्न 4: पूजा के घर से आने के बाद निलेश में क्या परिवर्तन हुआ ?
उत्तर: पूजा के घर से आने के बाद निलेश पूरा बदल चुका था । बस्ते को पटकने के बजाय उसने उसे सही जगह पर रखा । जूते उतार कर शू-रैक में रखे। हाथ-मुँह धोकर कपड़े बदले और अपना गृहकार्य पूरा करने बैठ गया।
प्रश्न 5 : किसने किससे कहा?
(क) “तुमने गृहकार्य पूरा क्यों नहीं किया?”
उत्तर: पूजा ने निलेश से कहा।
(ख) “एक बच्चे पर उसके दोस्तों का प्रभाव सबसे ज़्यादा पड़ता है।”
उत्तर: निलेश की माँ ने निलेश से कहा।
(ग) “क्या तुम कार्टून नहीं देखती?”
उत्तर: निलेश ने पूजा से कहा।
तो यह थे प्रश्न और उत्तर।