This article will share Savdhani Hati Durghatna Ghati Questions & Answers सावधानी हटी दुर्घटना घटी प्रश्न और उत्तर
पिछले पोस्टों में मैंने Koyal और Phool Aur Kaante के Questions & Answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।
Savdhani Hati Durghatna Ghati Questions & Answers सावधानी हटी दुर्घटना घटी प्रश्न और उत्तर
प्रश्न 1: सही विकल्प चुनिए:
(क) घर में ……….…………की तैयारियाँ जोरों पर थीं|
i. व्रत-उपवास
ii. त्योहारों
iii. जन्मदिन
(ख) मजदूरों की मेहनत रंग लाई और जल्द ही……….…………नई लगने लगीं|
i. दीवारें
ii. पलंग
iii. अलमारियाँ
(ग) अचानक……….…………के मन में जाने क्या आया उसने तुरंत ही मेन स्विच बंद कर दिया|
i. देव
ii. मम्मी
iii. श्रद्धा
(घ) यह कहानी हमें यह सन्देश देती है कि……….……………………|
i. संकट के समय जल्दबाजी से काम लेना चाहिए
ii. संकट के समय सूझ-बूझ से काम लेना चाहिए
iii. संकट के समय हँसी-मज़ाक से काम लेना चाहिए
प्रश्न 2: किसने किससे कहा?
(क) “वायरमैन जब सभी तारों को ठीक कर देगा तभी टेलीविज़न चालू करना, उसके पहले नहीं।”
उत्तर: मम्मी ने श्रद्धा और देव से।
(ख) “भैया जल्दी से टेलीविजन बंद कर दो। शायद मम्मी आ रही हैं।
उत्तर: श्रद्धा ने देव से।
प्रश्न 3: पिताजी ने वायरमैन को क्यों बुलाया था?
उत्तर: घर में मरम्मत का काम होने से बिजली के जो तार निकले हुए थे, उन्हें ठीक कराने के लिए पिताजी ने वायरमैन को बुलाया था।
प्रश्न 4: देव ने जल्दबाजी में स्विच-बोर्ड से प्लग क्यों निकालना चाहा?
उत्तर: जब श्रद्धा ने कहा कि भैया जल्दी से टेलीविजन बंद कर दो, शायद मम्मी आ रही हैं इसलिए देव ने जल्दबाजी में स्विच-बोर्ड से प्लग निकालना चाहा।
प्रश्न 5: बच्चे मम्मी से बार-बार किस बात की जिद कर रहे थे?
उत्तर: बच्चे मम्मी से बार-बार टेलीविज़न चालू करने की जिद कर रहे थे।
प्रश्न 6: मम्मी के मुहँ से सारी घटना सुनकर डॉक्टर ने क्या किया?
उत्तर: मम्मी के मुहँ से सारी घटना सुनकर डॉक्टर ने श्रद्धा की सूझ-बूझ के लिए उसे शाबाशी दी।
तो यह थे Savdhani Hati Durghatna Ghati Questions & Answers सावधानी हटी दुर्घटना घटी प्रश्न और उत्तर।